मैनपुरी, नवम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम परमकुटी में बकरियां चरा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़खानी की। युवक किशोरी को खेत में ले गया और उसके कपड़े उतारने लगा। किशोरी ने शोर मचाया तो सड़क से निकल रहे ट्रैक्टर चालक मौके पर पहुंचा तो आरोपी भाग गया। किशोरी ने घर पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने औंछा थाने में तहरीर देकर शिकायत की कि 31 अक्तूबर को उसकी 12 वर्षीय पुत्र पायल तथा छह वर्षीय पुत्री राधा परमकुटी में टीकाराम के खेत में बकरियां चरा रही थी। तभी राजवीर पुत्र मूलचंद्र निवासी परमकुटी ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसके कपड़े उतारने लगा तो पुत्री ने शोर मचाया। शोर मचाने पर आरोपी ने उसका गला दबा दिया और मारपीट की। रोड पर जा रहे ट्रैक्टर चा...