सहारनपुर, जून 4 -- सहारनपुर कार्यकारणी सदस्य पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में मंगलवार को पार्षदो का एक दल नगरायुक्त से मिला। पार्षदों ने बकरामंडी को वार्ड 70 के अंतर्गत मीट मार्किट में स्थानांतरित करने की मांग की। अधिकारियों ने पार्षदों के साथ मीट मार्किट का निरीक्षण कर मीट मार्केट में बकरा मंडी लगने का आश्वासन दिया। नगरायुक्त को दिए गए पत्र में बताया गया कि पुलिस बकरा मंडी पुल कम्बोह और इब्रा के पुल पर नहीं लगने दे रही है जिससे लोगों को जानवर खरीदने में दिक्कतें आ रही है। नगरायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने मीट मार्किट का पार्षदों के साथ निरीक्षण किया और आश्वस्त किया कि बकरा मंडी आज से यही लगेगी। इस अवसर पर पार्षद सईद सिद्दीकी, इजहार मंसूरी, समीर अंसारी, आसिफ अंसारी, रईस पप्पू, जफर अंसारी, गुलजेब खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...