गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। जिले में जोरशोर से बकरीद की तैयारियां चल रही हैं। कुर्बानी के लिए बकरों की मांग और खरीदारों की भीड़ शबाब पर है। यूं तो तोतापरी, मेवाती और राजस्थानी बकरों की खूब खरीदारी हो रही है, लेकिन दो लाख का दानिश और लखटकिया याकूब बकरा बाजार में छाए हुए हैं। कोई इन्हें खरीदे या न खरीदे, लेकिन देखने जरूर पहुंच रहे हैं। भूरा व सफेद रंग का दानिश और काला, भूरा एवं सफेद तीन रंगों वाला याकूब दोनों ही उच्च नस्ल के बकरे हैं जो कैला भट्टा में बिक्री के लिए लाए गए हैं। इनके मालिक ने बताया कि एक लाख का बकरा याकूब और दो लाख का बकरा दानिश हैं। दोनों ही बकरे देखने में खूबसूरत और ऊंची कद-काठी होने के चलते खरीदारों को अपनी तरफ खींच तो रहे हैं, लेकिन कीमत सुनकर कोई खरीद नहीं पा रहा। लोग केवल इनकी कीमत और खिलाई-पिलाई (डाइट) की जानकारी ल...