अररिया, अक्टूबर 1 -- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन होगा सुलभ, कम झेलनी पड़ेगी परेशानी आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के सैकड़ों लोगों को मिलेगा फायदा सांसद व आपदा प्रबंधन मंत्री ने संयुक्त रूप से किया पुल का शिलान्यास ग्रामीणों की वर्षो की मांग थी कि बकरा नदी पर बने पुल, मांगे हुई पूरी पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात ये है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत पीपरा बिजवार के बकरा नदी पर करीब 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल के बनने से आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगो को आवाजाही में सहुलियत होगी। सोमवार की देर शाम सांसद प्रदीप कुमार सिंह व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका शिलान्यास किया। बताया गया कि पीपरा बिजवार स्थित नूना नदी पर 11 करोड़ 48 लाख 19 हजार रुपय...