अररिया, अक्टूबर 6 -- निचले इलाकों में फैला बकरा नदी का पानी कोठीघाट पर बने पुल का एप्रोच भी पूरब की ओर से कटना शुरू पलासी, (ए.सं)। पलासी प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो तीन दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी हैं। बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी के किनारे बसे लोगो में बाढ़ व कटाव की आशंका सताने लगी हैं। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण डोमी सिंह, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना मंडल, मैनुल हक,चंदन सिंह आदि ने बताया कि दो दिनों से हो रही बारिश से बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी हैं। जिस कारण पीपरा कोठी, बकैनिया, छपनिया, बेजवार, बेलगच्छी आदि गांव के निचले इलाकों में पानी फैलने लगा हैं। तथा लोगो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं। लोगो ने बताया कि नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि ...