अररिया, अक्टूबर 7 -- नदी के किनारे गांव में कटाव तेज, अस्पताल, पंचायत सरकार भवन व स्कूल पलासी, एक संवाददाता। नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश व नेपाल जलग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने तथा दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण सोमवार को बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड के एक दर्जनों से अधिक गांव के निचले इलाकों में पानी फैल गया है। इससे दर्जनों घरों के आंगन में बकरा के पानी फैल गया है। वही धर्मगंज अस्पताल, स्कूल, पंचायत सरकार भवन परिसर में भी बकरा का पानी फैल गया है। इससे लोगो में अफरा तफरी का माहौल है। बकरा नदी के उफान से कारण नदी के किनारे बसे गांव पीपरा कोठी, छपनिया, वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04 बेलगच्छी, बकनिया पासवान टोला पीपरा कोठी वार्ड 09, सोहदी, खिखिर डांगी, मुसहरी टोला, लकड़ कट्टा, जरिया खाड़ी आदि गांव...