अररिया, अक्टूबर 8 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली बकरा नदी के जलस्तर में मंगलवार को गिरावट आई हैं। लोगो के घरों, विद्यालयों व सड़को से पानी निकल गया है। वही निचले इलाकों में हल्का पानी जमा हुआ है। नदी के किनारे निचले इलाकों में बकरा नदी का पानी घटने लगी हं। पंसस प्रतिनिधि विनोद ऋषिदेव ने बताया कि मंगलवार को बकरा नदी के जलस्तर में गिरावट आ गयी है। स्कूलों, पंचायत सरकार भवन, व अस्पताल परिसर में फैला पानी अभी भी हल्का धीरे जमा हुआ हैं। धर्मगंज से मेहरो चौक चौक जाने वाली सड़क पर से भी धीरे धीरे पानी निकल रहा हैं। पानी निकलने के बाद क्षेत्र में जल जमाव की स्तिथि उत्पन्न हो गयी हैं। हालांकि पीपरा बिजवार छपनिया वार्ड नंबर एक, दो, तीन व चार में पानी पूरी तरह निकल नही पाया हैं। समाजसेवी मिथुन कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों से पानी नि...