साहिबगंज, जून 24 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ में बकरा चोरी के आरोप में बाबू टोला के एक युवक के साथ हाथापाई कर रहे थे। इसी बीच कथित आरोपी के परिजनों ने पीड़ित युवकों पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार इंग्लिश के जावेद आलम ने आरोप लगाया कि बकरीद से एक दिन पहले उनका बकरा चोरी हो गई थी। बकरा चोरी होने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। हालांकि पीड़ित जावेद आलम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कथित बकरा चोरी के आरोपी की पहचान बाबूटोला के एक युवक के रूप मे की है।इस घटना में एक टोटो से बकरा को इंग्लिश से उधवा चौक तक लाया गया था। उक्त टोटो वाले की निशानदेही पर कथित युवक तक पहुंचा था। लेकिन उक्त युवक से पूछताछ के क्रम में हाथापाई करने से आक्रोशित परिजनों ने पीड़ित दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें जावेद आलम किसी तरह जा...