संतकबीरनगर, मई 5 -- राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के राजेबोहा में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग खेत में चर रहे बकरा को चुरा कर भागने लगे। बकरे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों को पुलिस को सौंप दिया। उक्त मामले में बेलहर पुलिस ने तीनों आरोपिंतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विदेशी पुत्र मंगरू शाम छह बजे के लगभग बकरी चरा रहे थे। बकरी चरते-चरते थोड़ी आगे निकल गई थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर पहुंचे और एक बकरा पकड़कर भागने लगे। बकरे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर, इंदल पुत्र राम किशुन, अनिल कुमार पुत्र रामवृक्ष निवासी डिगेश्वरनाथ थाना दुधारा बताया। उक्त सभी आरोपितों को बेलहर थाने पर लाकर पुलिस को सौंप दिया गया। तीनों आरोपितों...