प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- कुंडा, संवाददाता। बकरा चोरी कर भाग रहे युवकों ने स्कूल से घर जा रही निजी शिक्षिका को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। संग्रामगढ़ इलाके के एक गांव निवासी मंगल पटेल अपने बकरियों को चरा रहे थे। तभी रमईपुर गांव की ओर से बाइक सवार दो युवक पहुंचे सड़क किनारे बकरे को लेकर बाइक से भागने लगे। भागते समय मुरैनी गांव निवासी और एक निजी स्कूल की 20 वर्षीय शिक्षिका सरला को टक्कर मार दी। तभी ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर यूपी 112 पहुंची और दोनों को साथ ले गई। चर्चा रही कि पुलिस ने एक आरोपी को घायल का इलाज कराने की शर्त पर छोड़ दिया, जबकि दूसरे को अभी बैठाए हैं। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया को कॉल करने पर उनसे ब...