बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बकरा गांव से 15 लाख की शराब बरामद, धंधेबाज फरार आरा मिल के बगल के एक कमरे रखी थी शराब की खेप फोटो पावापुरी शराब : बरामद शराब की छानबीन करती पुलिस। पावापुरी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बकरा गांव से रविवार को पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद किया है। हालांकि, शराब धंधेबाज पुलिस के आने की भनक मिलते ही फरार होने में कामयाब रहा । गांव के एक आरा मिल के पास छोटे से कमरे में शराब रखी हुई थी। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख आंकी जा रही है। गुप्त सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मनीष कुमार और पावापुरी के थानाध्यक्ष गौरव कुमार दलबल के साथ पहुंचे और कमरे की तलाशी ली तो शराब की बड़ी खेप मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 2472 बोतल बियर, मैजिक मोमेंट की 11, रॉयल स्टेज की 72 और मैगडॉवाल्ड की 550 बोत...