प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत के रिक्त पदों के पर हुए मतदान में कौंधियारा के बकरावां के प्रधान का परिणाम सबसे रोचक रहा। यहां इमली चुनाव चिह्न पर लड़ रहे शिवशंकर (256 वोट) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सावित्री देवी (255 वोट) को महज एक वोट से पराजित कर जीत हासिल की। पंचायत के रिक्त पदों पर दो मई को मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई। बकरावां ग्राम पंचायत में कुल तीन प्रत्याशी थे, तीसरे प्रत्याशी शिवजीत को 79 वोट मिले। कौंधियारा की एकौनी ग्राम पंचायत में 502 वोट पाकर रानी देवी प्रधान घोषित हुईं, जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी चंपो देवी को 472 मत मिले। बड़गोहन कला में 605 वोट पाकर उग्रसेन विजेता घोषित किए गए, जबकि दूसरी स्थान पर अनारकली 576 वोट पाकर रहीं। बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर स...