सीवान, सितम्बर 23 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर कुर्मी टोला गांव में सोमवार की दोपहर पुराने विवाद को लेकर गोली व चाकू से किए गए हमला में अवध किशोर प्रसाद व पत्नी रीता देवी की मौत हो गयी। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। बताया जाता है कि घटना से पहले दोनों परिवार के बीच पुराने विवाद को लेकर सोमवार को बकझक हुआ था और धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया। कुछ देर बाद गोली व चाकूबाजी कर दी गयी। इस घटना में अवध किशोर प्रसाद व इनकी पत्नी रीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गए और कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गयी। बाद में पुलिस ने दोनों ही शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल साह और अवध किशोर प्रसाद दोनों का घर आमने -सामने है...