अमरोहा, दिसम्बर 4 -- तहसील क्षेत्र के गंगेश्वरी ब्लाक में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। बंसीवाले-महरपुर मार्ग पर मरम्मत कार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण नई बिछाई गई सड़क की परत को आसानी से पैरों से उखाड़ते दिख रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने पुरानी रेत-मिट्टी को हटाए बिना ही सड़क पर नई परत बिछा दी। इसके चलते सड़क की पहली परत ही कमजोर रह गई। वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि तारकोल और गिट्टी का मिश्रण निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है, जो हल्के दबाव से ही बिखर रहा है। ग्रामीणों ने मामले में जांच की मांग की है। ग्रामीण राजकुमार, विकास कुमार, राहुल सिंह ने बत...