भागलपुर, जून 12 -- सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर बंसीटिकर के पास बुधवार की अहले सुबह खड़ी यात्री बस में ट्रक ने धक्का मार दिया। बस खराब थी और सड़क किनारे खड़ी कर मिस्त्री से ठीक करवाया जा रहा था। धक्का के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर आगमन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गई थी। इस संबंध में लोदीपुर पुलिस ने कहा कि बस को सड़क से हटाया गया मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...