रांची, मई 27 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के छोटे से गांव बंसिया के पुनीत कुमार महतो ने मैट्रिक परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता चंद्रकांत महतो खेतीबाड़ी करते हैं। माता शशिकला देवी गृहिणी हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी हैं। रांची में रिश्तेदार के घर रहकर बालिका शिक्षा भवन विद्यालय में पढ़ाई की है। पुनीत आगे की पढ़ाई साइंस से करना चाहता है और डॉक्टर बनना चाहता है। गांव में रहकर पिता भी बेटे के अरमान को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं। इधर, बंसिया गांव के लड़के को जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक सीमा महतो, विधायक प्रतिनिधि रोहिताश चौधरी सहित शिक्षाप्रेमियों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...