देहरादून, अगस्त 21 -- सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में कचरा प्रबंधन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहरों में अपशिष्ट प्रबंधन गंभीर समस्या बन गई है। इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरों में कचरे के पहाड़ लगे हैं। भारत का ई-कचरा उत्पादन लगभग 50 प्रतिशत बढ़ गया है और अमेरिका, चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक देश बन चुका है। ऐसे में कचरे के निस्तारण के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए सख्त कचरा निस्तारण नीति की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...