बोकारो, अप्रैल 19 -- बंसल क्लासेज बोकारो ने पिछले साल जेइइ और नीट में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया है। इस संस्थान से आईआईटी ,नीट व एम्स जैसे संस्थानों में अपना नामांकन कराया है। संस्थान गरीब और मेधावी छात्रों को भी बहुत कम खर्च पर पढ़ने का अवसर प्रदान करती है । इस तरह के मेधावी छात्रों ने संस्थान का नाम निरंतर रौशन किया है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल कुमार भारती ने कहाअब हम सभी छात्रों पर ध्यान देते हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि जो बच्चे परीक्षा में कम अंक लाते थे वो भी अब परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर बोकारो के इस संस्थान का नाम ऊंचा कर रहे हैं। बंसल क्लासेज बोकारो के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने इसे समान्नित किया है। समीर बताते हैं की यह संस्थान दिखावे पे विश्वास नहीं ...