पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- पिथौरागढ़। जनपद में बंसती पंचमी के अवसर पर मंदिरों व घाटों में लोगों की भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को बंसती पंचमी पर भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान जनपद के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने अपने बच्चों के कर्णवेध और यज्ञोपवीत संस्कार भी कराएं। इस दौरान जनपद के प्रसिद्ध मंदिर तालेश्वर, रामेश्वर घाट सहित अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...