सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- बैरगनिया। बैरगनिया - ढ़ेंग सड़क में बंशी चाचा सड़क पुल के साथ एक बाइक अंधेरे में टायरगाड़ी से टकरा गयी। जिसमें दो सहोदर भाई जख्मी हो गए। जिनमें एक बुरी तरह जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वेंगाही गांव निवासी सुरज पटेल,दीपक पटेल बाइक से बागमती नदी उस पार जा रहे थे। तभी घटना घटित हो गई और जख्मी दोनों भाई सड़क पर पड़ा था। जहां लक्ष्मीपुर एसएसबी कैंप के जवान सहित बहुत लोग जुट गए। वहीं एक निजी जिसे बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मामूली रूप से जख्मी दीपक का उपचार कर दिया। वही उसके भाई सुरज पटेल का सर फटा था तो टांका दिया गया और फैक्चर हाथ का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची जख्मी की मां का रो रो कर बुरा ...