बांका, अगस्त 6 -- शंभूगंज ( बांका) एक संवाददाता क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जिसमें कई जगहों पर संपर्क पथ ध्वस्त हो जाने गांव टापू बन गया है। इस क्रम में कुरमा पंचायत के बंशीपुर गांव में बरसाती पानी की बाढ़ आ गई है। जबकि दर्जनों घरों में तीन फीट तक पानी जलमग्न हो गया है। जिसमें कुछ लोग गांव से बाहर पलायन करने को मजबूर हैं। कई दिनों से ग्रामीणों के दरवाजे पर जमा पानी का रंग बदरंग हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन वर्षों से यह समस्या अधिक बढ़ गई है। जिसमें कुछ लोगों ने अपनी निजी जमीन पर ऊंचा घर बना लिया है। जिससे जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तारापुर नहर से नवादा - धरमपुर होकर चांदनी चौक बंशीपुर बहियार होकर बदुआ नदी में जल निकासी की उत्तम व्यवस्था थी। लेकिन स्थिति दिनों...