बांका, सितम्बर 19 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से हल्की बारिश में भी गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाता है। जल निकासी की समस्या शंभूगंज बाजार के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विद्यमान है। जिससे आम जन - जीवन प्रभावित हो रहा है। इस क्रम में शंभूगंंज के बंशीपुर गांव में जल निकासी की समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस ओर शासन व प्रशासन का कोई ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में कुव्यवस्था के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह पूर्व गांव में बरसाती पानी की बाढ़ आ गई थी। जबकि दर्जनों घरों में तीन फीट तक पानी जलमग्न हो गया था। लेकिन कोई अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचे । बताया कि गांव...