अलीगढ़, जनवरी 12 -- अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद क्षेत्र के जिरौली हीरासिंह बंबा में रविवार दोपहर को गोवंश के अवशेष पड़े मिले। इसे लेकर हिंदूवादियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत किया। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि सात लोगों को नामजद करते हुए उन पर शक जताया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे जिरौली हीरासिंह बंबा के किनारे रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दो गोवंश के अवशेष पड़े देखे, जो पानी में बहकर आए थे। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना दी। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने अवशेषों को पानी से बाहर निकाला। जानकारी पर पर...