मैनपुरी, मई 11 -- कु़र्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बंबा में नहाने गया 14 वर्षीय किशोर पानी में डूब गया। साथियों ने उसे पानी में डूबते हुए देखा तो शोर मचा दिया। पास में ही मौजूद युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी 14 वर्षीय कृष्णा पुत्र प्रभात चौहान साथियों के साथ पास से ही गुजर रहे बंबा में नहाने गया था। नहाते समय पानी के तेज बहाव में वह डूबने लगा। यह देखकर साथ में नहा रहे युवकों ने शोर मचा दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक अपने घर क...