एटा, जून 27 -- बंबा में उतराता हुआ एक शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई। परिजनों ने मृतक को शराब पीने का आदी बताया। वह चार दिनों से घर से लापता था। थाना जलेसर क्षेत्र के गांव मुकुटपुर के लोग सुबह बंबा की ओर गए थे। स्थानीय लोगों ने बंबा में एक शव को उतराता हुआ देखा। लोग शव की पहचान नहीं कर सके। ग्राम प्रधान लायक सिंह ने पुलिस को सूचना दी गई कि हाथरस की तरफ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाली बंबा में शव उतराता मिला है। पुलिस ने शव की पहचान गब्बर सिंह (42) पुत्र बेताल सिंह निवासी ग्राम भुरका थाना सकरौली के रुप में की गई। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक गब्बर सिंह शराब पीने का आदी था घर से चला जाता था। अभी भी वह कई कई दिन घर पर...