आगरा, दिसम्बर 27 -- थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र में बंबा किनारे मृत मिली विवाहिता की शिनाख्त हो गई है। उसके पति ने विवाहिता को उसके मायके छोड़ने की बात कही, जबकि शुक्रवार सुबह वह मृतावस्था में मिली थी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सुन्नगढ़ी क्षेत्र में खमानी नगला के समीप बंबा किनारे एक महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। सीओ शाहिदा नसरीन, थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर मिली एक हस्त लिखित पर्ची के आधार पर उसकी शिना...