मथुरा, नवम्बर 30 -- रविवार को मथुरा शहर में बंपर शादियों की वजह से दिनभर मुख्य मार्गों पर पर जाम के हालात रहे। महानगर का शायद ही कोई मार्ग ऐसा हो जो जाम स न जूझा हो। जाम के चलते शाम के वक्त तो लोग कराह उठे। शादियों के मौसम में शहर की सड़कों पर लगे जाम ने लोगों को परेशान कर रख दिया। हालात इतने गंभीर थे कि पांच मिनट का रास्ता तय करने घंटे भर का समय लगा। पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। किसी भी तिराहे चौराहे और सड़क पर पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के प्रति गंभीर नहीं दिखे। इससे हालात सुधरने के स्थान पर बिगड़ते रहे। रविवार को सुबह से ही मथुरा शहर के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम ने अपने आगोश में ले लिया। नेशनल हाइवे पर नरहौली से लेकर गोवर्धन चौराहे से आगे तक कई बार जाम के हालात रहे। हाइवे पर सरपट दौड़ने वाले वाहन हाइवे पर रैंगते हुए दिखाई ...