जहानाबाद, नवम्बर 12 -- महागठबंधन कह रहा बदलाव की लहर, एनडीए इसे नारी सशक्तीकरण का दे रहा नाम मतदान प्रतिशत बढ़ने को विश्लेषक बता रहे हैं लोकतंत्र की जीत जनजागरण अभियान और जागरूकता ने इस बार बढ़ाया मतदान प्रतिशत गांव से लेकर शहर तक मतदाताओं में दिखा उत्साह जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान प्रतिशत में आई उल्लेखनीय बढ़ोतरी अब चुनावी चर्चा का मुख्य विषय बन गई है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार करीब 64 फ़ीसदी मतदान हुआ। जहां एक ओर राजनीतिक विश्लेषक इसे जनजागरण और मतदाताओं की जागरूकता से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रमुख प्रत्याशी इसे अपने-अपने पक्ष में जनता के समर्थन का संकेत मान रहे हैं। गौरतलब है कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार पिछले चुनावों की तुलना में मतदान...