मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, अजय कुमार पांडेय। प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हो चुका है। इनमें मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बार की वोटिंग पिछले कई चुनावों से काफी अलग रही। एक तरफ राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक वोटिंग का रिकॉर्ड बना तो दूसरी तरफ प्रदेश भर में मुजफ्फरपुर 71.98 प्रतिशत मतदान के साथ सिरमौर बना। मतदान प्रतिशत में हुई इस बंपर वृद्धि के पीछे महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। करीब 77 फीसदी महिला तो 68 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। मतदान में वोटर्स के उत्साह ने चुनाव आयोग को गदगद तो किया ही है, राजनीतिक विश्लेषक भी इस तरह का मतदान देख अचंभे में हैं। मतदान को लेकर उनके सभी गणित के विपरीत नतीजों ने उन्हें नए सिरे से सोचने पर ...