नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- SME कंपनी एचआरएस एलुग्लेज की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई है। एचआरएस एलुग्लेज के शेयर गुरुवार को BSE में 31 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 126 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। एचआरएस एलुग्लेज के शेयर 5 पर्सेंट और चढ़कर 132.30 रुपये पर पहुंच गए। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 96 रुपये था। एचआरएस एलुग्लेज के शेयर 96 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले पहले ही दिन करीब 38 पर्सेंट चढ़ गए हैं। क्या करती है कंपनीएचआरएस एलुग्लेज (HRS Aluglaze) खिड़कियों, दरवाजों, कर्टेन वॉल्स, क्लैडिंग और ग्लेजिंग सिस्टम्स समेत एल्युमीनियम प्रॉडक्ट्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन के कारोबार में है। कंपनी बिल्डर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, ऑर्किटेक्ट्स और इंस्टीट्यूशंस को स्टैंडर्ड और कस्टमाइज्ड सॉल...