नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- गैलार्ड स्टील की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। गैलार्ड स्टील के शेयर 49 पर्सेंट फायदे के साथ 223.10 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 150 रुपये था। गैलार्ड स्टील के आईपीओ पर 375 गुना से ज्यादा दांव लगा था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 नवंबर को खुला था और यह 21 नवंबर तक ओपन रहा। गैलार्ड स्टील के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 37.50 करोड़ रुपये तक का है। जबरदस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों में तूफानी तेजीशानदार लिस्टिंग के बाद गैलार्ड स्टील के शेयर और उछल गए हैं। गैलार्ड स्टील के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 234.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 56 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए...