नई दिल्ली, जुलाई 30 -- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन शेयरधारकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 47.68 पर्सेंट के फायदे के साथ 350 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 49.79 पर्सेंट के फायदे का साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 237 रुपये था। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 23 जुलाई 2025 को खुला था और यह 25 जुलाई तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 460.43 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए शेयरजबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर BSE में 5 पर्सेंट स...