नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- LG Electronics IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर यह शेयर लगभग 51% प्रीमियम यानी 575 रुपये मुनाफे के साथ 1715 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर करीबन 51% प्रीमियम के साथ 1,710.10 रुपये पर लिस्ट हुए। यानी हर शेयर पर पहले ही दिन 570 रुपये का फायदा हुआ है। बता दें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया था।जबरदस्त हुआ था सब्सक्राइब बता दें कि आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यह संस्थागत खरीदारों की भारी भागीदारी के कारण संभव हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ को 3,...