नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- सुदीप फार्मा की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। सुदीप फार्मा के शेयर शुक्रवार को BSE में 23.77 पर्सेंट के फायदे के साथ 733.95 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 23.10 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 730 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में सुदीप फार्मा के शेयर का दाम 593 रुपये था। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 895 करोड़ रुपये तक का था। सुदीप फार्मा का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 नवंबर 2025 को खुला था और यह 25 नवंबर तक ओपन रहा। जबरदस्त लिस्टिंग के बाद और उछल गए कंपनी के शेयरशानदार लिस्टिंग के बाद सुदीप फार्मा के शेयरों में और तेजी आई है। सुदीप फार्मा के शेयर BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 786.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 593 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट से ज्यादा ...