नई दिल्ली, जुलाई 5 -- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इन्वेस्ट करके बंपर रिटर्न कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को एफडी करने पर बंपर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। बता दें कि इन बैंकों में एफडी करने पर ग्राहकों को अधिकतम 8.75 पर्सेंट तक ब्याज मिल रहा है। इनमें एसबीएम बैंक भी शामिल है जो 3 साल 2 दिन से ज्यादा और 5 साल से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.75 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।यहां मिल रहा 8.50% का रिटर्न बंधन बैंक 600 दिन की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज...