नई दिल्ली, जुलाई 31 -- खाद कंपनी जुआरी एग्रो केमिकल्स के शेयर गुरुवार को तूफानी तेजी के साथ 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। जुआरी एग्रो केमिकल्स के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 19 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 344.60 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 338.25 रुपये पर बंद हुए हैं। जुआरी एग्रो केमिकल्स के शेयर अगस्त 2018 के बाद अपने हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। पहली तिमाही में बंपर मुनाफे के बाद कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 152 रुपये है। 3 दिन में 55% उछल गए हैं कंपनी के शेयरफर्टिलाइजर्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जुआरी एग्रो केमिकल्स के शेयर पिछले 3 दिन में 55 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2025 को 219.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 जु...