रांची, जून 15 -- अड़की, प्रतिनिधि। इस वर्ष अड़की प्रखंड समेत खूंटी जिले के विभिन्न इलाकों में आम की शानदार पैदावार हुई है, लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उचित बाजार व्यवस्था और सरकारी समर्थन के अभाव में किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। सोसोकुटी पंचायत के सोनपुर गांव निवासी किसान चंद्रमोहन मुंडा ने बताया कि उन्हें इस वर्ष आम की बहुत अच्छी फसल मिली है। उन्होंने करीब 500 क्विंटल कच्चा आम बेच दिया है, लेकिन व्यापारियों ने मात्र Rs.10 प्रति किलोग्राम की दर से आम खरीदे। जबकि बाजार में आम की खुदरा कीमत Rs.30 से Rs.40 प्रति किलो तक है। ऐसे में किसानों को मुनाफा होने के बजाय नुकसान उठाना पड़ रहा है। खूंटी जिले की जलवायु आम की खेती के लिए उपयुक्त: खूंटी जिले में आम की खेती पारंपरिक रूप से होती रही है और वर्तमान में ...