नई दिल्ली, मई 11 -- आजकल पावरफुल सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की मार्केट में डिमांड बढ़ गई है क्योंकि यूजर्स फोटोज क्लिक करने के अलावा उनकी मदद से वीडियोज और व्लॉग्स भी बना रहे हैं। अगर आपको मिडरेंज प्राइस पर बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन चाहिए तो Vivo V50e 5G पर जबरदस्त डील मिल रही है। इस फोन को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon पर दिया जा रहा है। Vivo V50e 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इस फोन में मिलने वाला 50MP Eye AF (ऑटोफोकस) ग्रुप सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस में बैक पैनल पर भी Sony IMX882 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है। इस फोन में खास फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं और एक्सक्लूसिव वेडिंग पोट्रेट स्टूडियो दिया गया है। पावरफुल डिवाइस में अंडरवाटर फोटोग्राफी का विकल्प मिलता है और यह IP69 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस ऑफर कर...