नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV टाइगुन (Taigun) पर इस दिसंबर में भारी-भरकम ऑफर्स दे रही है। अगर आप स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और मजबूत SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। जी हां, क्योंकि कंपनी MY2024 और MY2025 दोनों मॉडल ईयर पर जोरदार डिस्काउंट दे रही है। आइए नीचे जानते हैं कि कंपनी किस वैरिएंट पर कितना बेनिफिट दे रही है? यह भी पढ़ें- मनाली के पहाड़ी रास्तों पर दौड़ती नजर आई नई मारुति ब्रेजा, डिजाइन से उठा पर्दाटाइगुन (Taigun) 1.0 TSI पर 2 लाख डिस्काउंट टाइगुन (Taigun) 1.0 TSI पर 2 लाख डिस्काउंट का डिस्काउंट मिल रहा है। कंफर्टलाइन (Comfortline) 1.0 MT (MY2024 और MY2025) की नई कीमतें 10.58 लाख रुपये हो गई हैं। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने इस बेस वैरिएंट को स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध क...