नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारत की TVS मोटर कंपनी और जर्मनी की BMW मोटार्ड की पार्टनरशिप ने एक नया इतिहास रच दिया है। 2013 में शुरू हुई यह पार्टनरशिप अब 2 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिस के प्रोडक्शन का बड़ा आंकड़ा छू चुकी है। इसी के साथ TVS के होसुर (Hosur) प्लांट में नई BMW F 450 GS का मैन्युफैक्चर भी आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। यह उपलब्धि सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि यह बताती है कि भारत में बनी BMW-TVS बाइक्स को दुनिया भर में कितनी लोकप्रियता मिल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- EV खरीदने में मत करना जल्दबाजी! मारुति ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार ला रही10+ साल की पार्टनरशिप, 100+ ग्लोबल मार्केट्स TVS और BMW की पार्टनरशिप ने ऐसी बाइक्स बनाई हैं, जो अब 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक रही हैं। जैसे कि BMW G 31...