गया, जुलाई 14 -- सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज में बंध्याकरण के उपरांत एक महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ केंद्र में हंगामा किया। महिला के पति ने दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए बेलागंज थाने में आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा गांव के संजू मांझी की पत्नी सोनी देवी (28) का बंध्याकरण सोमवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया गया। बंध्याकरण के कुछ देर बाद महिला की स्थिति खराब होने लगी। चिकित्सकों ने महिला को तत्काल मगध मेडिकल में रेफर कर दिया। गया जी जाने के दौरान महिला की मौत रास्ते में ही हो गई। परिजन शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज पहुंच गए। मौत की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और शव को रखकर स्वास्थ केंद्र में हंगामा करने लगे। कुछ देर के लिए सड़क को भी जाम...