गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के एबीसी सेंटर में निराश्रित कुत्तों के बंध्याकरण, एआरवी टीकाकरण और डी-वर्मिंग का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। वहीं डॉग कैचिंग टीम ने विभिन्न इलाकों से 15 निराश्रित कुत्ते पकड़े। सोमवार को लखनऊ से आए पशु चिकित्सक डॉ विकास दीक्षित ने निराश्रित कुत्तों की सर्जरी शुरू कर दी। एबीसी सेंटर में हर दिन 35 की संख्या में निराश्रित कुत्तों की सर्जरी की क्षमता है। इन निराश्रित कुत्तों को शेल्टर के अभाव में बंध्याकरण, एआरवी टीकाकरण और डीवर्मिंग के उपरांत चौथे-पांचवें दिन पुन: उन्हीं स्थानों पर छोड़ दिया जाएगा, जहां से इन्हें पकड़ा गया है। पशु कल्याण अधिकारी डॉ रॉबिन चंद्रा ने बताया कि मंगलवार से बंध्याकरण का काम शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...