बेगुसराय, नवम्बर 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरा में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 31 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का नेतृत्व सर्जन डॉ. अनिल प्रसाद ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व सभी महिलाओं की आवश्यक पैथोलॉजिकल जांच की गई। ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं को आवश्यक दवाइयां दी गईं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के महत्व और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर डॉ. अमित रंजन, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, जीएनएम रवि कुमार, सुमन रानी, एएनएम प्रियंका...