जमशेदपुर, मार्च 5 -- जमशेदपुर।जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई। डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में विभिन्न मसलों पर विचार किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंर्तगत तीन महिलाओं ने असफल बंध्याकरण का आरोप लगाते हुए मुआवजा के लिए जो दावेदारी की थी, उनपर विचार किया गया। इन महिलाओं का दावा है कि उन्होंने बंध्याकरण ऑपरेशन कराया, फिर भी उन्हें बच्चा हो गया। जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि एक मामला ही असफल बंध्याकरण का है। संबंधित महिला को असफल बंध्याकरण के मुआवजा हेतु समिति ने अनुशंसा की। इस दौरान जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प एवं एनक्वास मूल्यांकन की समीक्षा की गई। साथ ही जिन स्वास्थ्य केन्द्रों का प्रर्दशन संतोषजनक नहीं पाया गया, उनमें आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया गया। डुमरिया प्रखं...