पटना, जून 17 -- सरकारी संस्थानों में बंध्याकरण और नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जनों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार, यह सुविधा पहले से ही अन्य चिकित्सा सेवाओं जैसे प्रसव के बाद महिलाओं, नवजात शिशुओं और गंभीर मरीजों के लिए दी जा रही है। अब यह सेवा बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद भी मरीजों के घर वापसी के लिए दी जाएगी। सभी सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों को घर भेजने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा का नि:शुल्क उपयोग सुनिश्चित कराएं। इस संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि इस पहल का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाना तथा लाभार्थियों को बेहतर सु...