चतरा, दिसम्बर 11 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गेंजना गांव की एक महिला की मौत बंध्याकरण कराने के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से होने का अरोप परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा है। घटना बुधवार की देर शाम की है। मृतका गेंजना गांव के नकुल यादव की 25 वर्षीय पत्नी कविता देवी है। कविता देवी अपना बंध्याकरण ऑपरेशन कराने हंटरगंज के गोसाईडीह स्थित झारखंड बिहार सीमा बिहार के रानीचक गांव के एक घर में संचालित क्लिनिक में गई थी। जहां खुद को नर्स बताने वाली सुमित्रा कुमारी ने कविता देवी का बंध्याकरण का ऑपरेशन कर दी। परिजनों का कहना है कि बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद सुमित्रा कुमारी ने कविता देवी को एक इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन देने के मात्र 10 मिनट के अंदर कविता देवी की मौत हो गई। ग्रामीण नर्स सुमित्रा देवी, कविता देवी की मौत होने के बाद उनके परिजनों को...