लखीसराय, फरवरी 12 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सीएचसी में बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी और बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं का निबंधन एक ही स्थान पर होता है। भीड़ के कारण इन महिलाओं को परेशानी होती है। इस कारण से बंध्याकरण करने में देर हो जाती है। कई दूसरे स्थान पर भी चली जाती है। दो बजे के बाद ही बंध्याकरण कार्य किया जाता है। मात्र एक ही महिला चिकित्सक डॉ. सीमा भारती के द्वारा बंध्याकरण किया जाता है। देर से बंध्याकरण कार्य शुरू होने पर चिकित्स्क को भी इंतजार करना पड़ता है। एक ही दिन बंध्याकरण करने और जांच कार्य होने से महिलाओं को विलंब का सामना करना पड़ता है। ऐसी महिलाओं को देर तक इंतजार करना पड़ता है। बंध्याकरण से एक दिन पूर्व जांच कराने की मांग की गई है। दो सर्जन चिकित्सक के नहीं रहने से कठिनाई बढ़ी हुई है। इस...