कटिहार, दिसम्बर 22 -- चन्दन कुमार कर्ण कटिहार, एक संवाददाता परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूबे के सभी जिलों में दिसंबर महीने में एक विशेष पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम का रिपोर्ट अब सामने आ गया है। जिसके आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया कि बंध्याकरण और नसबंदी करने में खगड़िया जिला पूरे राज्य में सबसे अव्वल रहा है। पखवाड़ा के क्रम में खगड़िया जिले को 910 महिलाओं को बंध्याकरण करने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 2977 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। जबकि सुपौल जिले इस अभियान में दूसरे स्थान पर वहीं तीसरे स्थान पर वैशाली, चौथे स्थान पर समस्तीपुर, पांचवें स्थान पर बेगूसराय, छठा स्थान पर पूर्वी चंपारण, सातवें में स्थान पर पूर्णिया आठवें स्थान पर पश्चिम चंपारण नौवें स्थान पर सहरसा...