मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड चौक स्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला पूनम देवी (26) की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा किया। नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की। इसकी सूचना पर मुशहरी थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया। मामले में पूनम के पति मुसापुर, जन्दाहा, वैशाली निवासी विकास कुमार, पिता बेदौलीया मुशहरी निवासी रामसेवक सहनी और भाई राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पूनम सोमवार को बंध्याकरण ऑपरेशन कराने मायके बेदौलीय आई थी। मंगलवार सुबह प्रखंड चौक स्थित नर्सिंग होम में संचालक दीपक कुमार से दोनों पति-पत्नी ऑपरेशन को लेकर बात करने पहुंचे। यहां दीपक ने जांच के लिए पूनम के खून लिया। इसके बाद एक बजे बुलाया। एक बजे पहुंचने...