बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- परबलपुर पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद शनिवार को महिला की मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद महिला को होश नहीं आया। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बिना पोस्टमार्टम कराए परिवार शव लेकर परबलपुर पीएचसी आ गए। जहां आंसू बहाते हुए परिजन हंगामा कर रहे हैं। मृतका परबलपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर के बाजारपर गांव निवासी दिलीप कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी तीन बच्चों की मां हैं। छोटा बच्चा दो माह का है। मृतका की मां ने बताया कि आशा कर्मी सुशीला कुमारी एनजीओ के द्वारा बंध्याकरण के लिए उनकी पुत्री सोनी कुमारी को परबलपुर पीएचसी लाई। जहां ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बेटी को होश नहीं आया। सदर अस्पताल लाने पर उसे मृत घोष...